कोटा। रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सोमवार को डीआरएम अनिल कालरा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यात्रियों में जागरूकता पैदा करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा देशव्यापी स्तर पर शुरू की गई स्वच्छ भारत अभियान में रेलवे सराहनीय कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में, स्वच्छता अभियान का पहला चरण 15 दिनों तक चलेगा, जिसके बाद 16 अगस्त से अक्टूबर तक दूसरे चरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह पहल रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने और यात्रियों के बीच साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.