रेलवे यार्ड और बारिश से प्रभावित पटरियों की करेंगे विशेष जांच
कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कालरा शनिवार को कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वे गुडला, कापरेन, लाखेरी, अमली और सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे।
डीआरएम कालरा कोटा से दोपहर 1 बजे विशेष ट्रेन के माध्यम से दौरे के लिए रवाना होंगे और निरीक्षण उपरांत शाम 7:30 बजे कोटा लौटेंगे।
सवाई माधोपुर में डीआरएम कालरा रेलवे यार्ड का विशेष रूप से निरीक्षण करेंगे। वे बरसाती पानी की निकासी की संभावनाओं का आकलन करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में हुई तेज बारिश के दौरान सवाई माधोपुर स्टेशन पर रेल पटरियां जलमग्न हो गई थीं, जिससे करीब 15 ट्रेनों को देरी का सामना करना पड़ा था। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए यार्ड स्तर पर आवश्यक तकनीकी और संरचनात्मक उपायों की समीक्षा की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कालरा विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, और रेल संचालन के अन्य पहलुओं का भी निरीक्षण करेंगे। रेलवे प्रबंधन की ओर से यह दौरा यात्रा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
#कोटा_रेल_समाचार #डीआरएम_दौरा #रेलवे_निरीक्षण #सवाई_माधोपुर #रेल_यात्रा_सुविधा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.