कंवलपुरा में डीआरएम की 'परख' ट्रेन हुई फेल; निरीक्षण के बाद सड़क मार्ग से लौटना पड़ा कोटा

कंवलपुरा में डीआरएम की 'परख' ट्रेन हुई फेल; निरीक्षण के बाद सड़क मार्ग से लौटना पड़ा कोटा

कोटा।कोटा रेल मंडल के डीआरएम अनिल कालरा के बुधवार को किए गए वार्षिक निरीक्षण के दौरान उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब उनका अपना निरीक्षण यान 'परख' ही जवाब दे गया। तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद डीआरएम को मजबूरन सड़क मार्ग से कोटा वापस लौटना पड़ा।

निरीक्षण के बाद अचानक खराब हुई ट्रेन

डीआरएम अनिल कालरा बुधवार को कोटा-रामगंजमंडी रेल खंड के कंवलपुरा स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। करीब 4 घंटे तक स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों का सघन जायजा लेने के बाद जब वे वापसी के लिए ट्रेन में बैठे, तो 'परख' ट्रेन ने पिकअप लेना बंद कर दिया। काफी कोशिशों के बाद भी जब इंजन स्टार्ट नहीं हुआ, तो डीआरएम सड़क मार्ग से रवाना हुए। उनके साथ आए अन्य अधिकारी और कर्मचारी बाद में दूसरी ट्रेनों के जरिए कोटा पहुँचे।

कॉलोनी की हालत देख अधिकारियों पर बिफरे डीआरएम

निरीक्षण के दौरान जब डीआरएम रेलवे कॉलोनी पहुंचे, तो वहां की बदहाली देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। कॉलोनीवासियों ने उन्हें कई बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया:

  • मरम्मत व बिजली-पानी: आवासों की जर्जर हालत और बिजली-सड़क की समस्या।

  • पानी का संकट: कर्मचारियों ने बताया कि पानी की टंकी की ऊंचाई कम होने के कारण प्रेशर नहीं मिलता। खासकर ऊंचाई पर बनी नई कॉलोनी में पानी बिल्कुल नहीं पहुँच पा रहा है।

  • कड़ा निर्देश: कालरा ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा— "काम क्यों नहीं होता है?" उन्होंने 3 महीने के भीतर कॉलोनी की दशा सुधारने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि वे 3 महीने बाद दोबारा निरीक्षण करने आएंगे।

इन जगहों का किया गहन निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने केवल स्टेशन ही नहीं, बल्कि परिचालन से जुड़े तकनीकी पहलुओं को भी बारीकी से जांचा:

  • स्टेशन भवन और यात्री सुविधाएं।

  • रेलवे क्रॉसिंग गेट और पटरी के पॉइंट्स।

  • सुरक्षा के लिहाज से ट्रैक की फेंसिंग।


प्रमुख बिंदु: एक नजर में

घटना स्थान मुख्य निर्देश
ट्रेन फेलियर कंवलपुरा स्टेशन 'परख' ट्रेन में तकनीकी खराबी
समय सीमा 3 महीने कॉलोनी सुधारने के लिए डेडलाइन
बड़ी मांग पानी की टंकी प्रेशर बढ़ाने हेतु ऊंचाई बढ़ाने की मांग

#KotaRailway #DRMKota #IndianRailways #Inspection #RailwayColony #Kanwalpura #RailwayNews #WCRUpdate

G News Portal G News Portal
48 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.