जरूरी काम के चलते: कल्याणपुरा–भौंरां के बीच रेलवे फाटक कल 10 घंटे रहेगा बंद

जरूरी काम के चलते: कल्याणपुरा–भौंरां के बीच रेलवे फाटक कल 10 घंटे रहेगा बंद

कोटा। रेलवे पटरियों पर आवश्यक रखरखाव और इंजीनियरिंग कार्य के कारण, कल्याणपुरा और भौंरां स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे फाटक नंबर 13 शनिवार को यातायात के लिए बंद रहेगा।

रेलवे के अनुसार, यह फाटक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक, यानी कुल 10 घंटे के लिए बंद रहेगा।

 

यातायात व्यवस्था

 

फाटक बंद रहने की अवधि में यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है:

  • भारी वाहन: फाटक बंद होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन इस रास्ते पर पूरी तरह से रुका रहेगा।

  • छोटे वाहन: हल्के और छोटे वाहन चालक फाटक के पास स्थित अंडर ब्रिज नंबर 12 का उपयोग करके आवागमन कर सकेंगे।

यात्रियों और स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे शनिवार को इस मार्ग का उपयोग करने से पहले वैकल्पिक रास्तों की योजना बना लें।


 

#हैशटैग्स

 

#रेलवेफाटकबंद #कोटारेलवे #कल्याणपुरा #भौंरां #यातायातसूचना #मरम्मतकार्य

G News Portal G News Portal
72 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.