एनटीपीसी अंता में गूंजी राजभाषा की गूँज: उत्कृष्ट कार्य के लिए एनटीपीसी और एनपीसीआईएल सम्मानित

एनटीपीसी अंता में गूंजी राजभाषा की गूँज: उत्कृष्ट कार्य के लिए एनटीपीसी और एनपीसीआईएल सम्मानित

 

अंता/कोटा। एनटीपीसी अंता के सौजन्य से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना और राजभाषा नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन की समीक्षा करना था।

42 केंद्रीय कार्यालयों की रही सहभागिता

इस उच्च स्तरीय बैठक में कोटा और आसपास के क्षेत्र के लगभग 42 केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, बैंकों और सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान कार्यालयीन कामकाज में हिंदी के बढ़ते प्रभाव और डिजिटल माध्यमों पर हिंदी के प्रयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

राजभाषा शील्ड से नवाजे गए संस्थान

हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले संस्थानों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया:

  • एनटीपीसी अंता (NTPC Anta): राजभाषा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्य शील्ड प्रदान की गई।

  • न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन, रावतभाटा (NPCIL): उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया।

DRM ने दिया हिंदी के सरलीकरण पर जोर

अध्यक्षता कर रहे मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी को कठिन शब्दों के बजाय सरल और सहज बोलचाल की भाषा के रूप में अपनाना चाहिए ताकि आम जनमानस तक सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुँच सके। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से अपील की कि वे अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें।


#Rajbhasha #NTPCAnta #OfficialLanguage #HindiDiwas #IndianRailways #WCR #KotaNews #NPCIL #Governance

G News Portal G News Portal
46 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.