रेलवे में 10 लाख की बिजली बिल गड़बड़ी, ऑडिट में खुलासा; रेलवे ऑफिसर्स क्लब पर भी लाखों बकाया!

रेलवे में 10 लाख की बिजली बिल गड़बड़ी, ऑडिट में खुलासा; रेलवे ऑफिसर्स क्लब पर भी लाखों बकाया!

 

कोटा। रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लेखा ऑडिट विभाग ने कोटा मंडल के विभिन्न संगठनों, ठेकेदारों, जीआरपी थानों और रेलवे ऑफिसर्स क्लब सहित कई संस्थानों पर बिजली के बिलों में कुल 10 लाख 10 हजार रुपये की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है।

वरिष्ठ मंडल लेखा परीक्षा विभाग अधिकारी ने इन सभी संस्थाओं को एक कड़ा पत्र जारी करते हुए बकाया राशि को जल्द से जल्द जमा कराने का निर्देश दिया है।

प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल

लेखा विभाग ने इस मामले में सीधे-सीधे रेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। अपने पत्र में विभाग ने गंभीर आरोप लगाया है कि प्रशासन की निष्क्रियता (Inactivity) के कारण पिछले करीब 4 साल से ये बिजली बिलों की वसूली नहीं हो पाई है।

इतना ही नहीं, कई विभागों ने वसूली के लिए भेजे गए पत्रों का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा। इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए ऑडिट विभाग ने कहा कि यह खेद का विषय है कि लंबे समय से बकाया होने के बावजूद प्रशासन ने वसूली के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए।

लेखा विभाग का सुझाव: विभाग ने बताया कि ठेकेदारों के मामले में उनकी धरोहर राशि (Security Deposit) में से बिल की वसूली की जा सकती थी, और संस्थाओं के बकाया होने पर उनकी बिजली की लाइन भी काटी जा सकती थी।


 

💸 प्रमुख संस्थानों पर बकाया राशि की सूची:

 

संस्थान बकाया राशि (रुपये)
जीआरपी थाना, गंगापुर 4,30,229
रेलवे ऑफिसर्स क्लब 99,268
एससी-एसटी एसोसिएशन 82,408
श्री बालाजी बिल्डर्स 31,783
एससी-एसटी एसोसिएशन, भरतपुर 31,107
ओबीसी कार्यालय, भरतपुर 19,416
पीसी बिश्नोई, एसपी/जीआरपी 2,357

इन प्रमुख संस्थानों के अलावा, अन्य विभागों पर भी बिजली का बिल बकाया है, जिससे कुल बकाया राशि 10 लाख 10 हजार रुपये तक पहुँच गई है।


#रेलवेऑडिट #कोटामंडल #बिजलीबिलगड़बड़ी #रेलवेघोटाला #लाखोंकाबाकाया #जीआरपी #रेलवेऑफिसर्सक्लब #प्रशासनिकलापरवाही

G News Portal G News Portal
54 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.