भगवान महावीर महाविद्यालय में संविधान दिवस पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन- हिंडौन सिटी

काचरोली (हिंडौन सिटी)। भगवान महावीर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, काचरोली में संविधान दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्य स्मृति को समर्पित था।

📝 निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की मूल भावना, मूल अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों से अवगत कराना तथा उनमें राष्ट्र के प्रति संवैधानिक चेतना विकसित करना था।

निबंध प्रतियोगिता का विषय था:

“देश की आज़ादी के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों एवं विचारों का भारतीय लोकतंत्र में व्यावहारिक क्रियान्वयन।”

इस आयोजन में विद्यार्थियों ने जाति प्रथा का उन्मूलन, सामाजिक न्याय, समानता का अधिकार, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, आरक्षण नीति, और संविधान की प्रस्तावना जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

 

🗣️ वाद-विवाद और प्राचार्य का संदेश

 

वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. विपिन कुमार शुक्ला के तत्वावधान में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने संविधान, समानता, सामाजिक न्याय एवं लोकतंत्र जैसे विषयों पर सशक्त रूप से अपने विचार रखे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार जोशी ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि:

“भारतीय संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की जीवंत आत्मा है। प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है कि वह इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करे।”

 

🏆 प्रतियोगिता के विजेता

 

प्रतियोगिता का सफल आयोजन तेजस्व गिरी, रोवर, स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ, हिंडौन सिटी के तत्वावधान में किया गया। विजेताओं को प्राचार्य महोदय द्वारा शुभकामनाएँ दी गईं:

स्थान विजेता का नाम कक्षा/सेमेस्टर
प्रथम रितु कुमारी छात्र अध्यापिका, डीएलएड
द्वितीय कल्पना बैरवा छात्र अध्यापिका, बीए बीएड तृतीय सेमेस्टर
तृतीय रोहित कुमार छात्र अध्यापक, डीएलएड प्रथम वर्ष

कार्यक्रम में महाविद्यालय अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार शर्मा, श्री सौरभ कुमार चतुर्वेदी, पवन कुमार शर्मा, मनोज कुमार जैन, उत्तम सिंह जाट और विभव जैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ, और सभी विद्यार्थियों को डॉ. अंबेडकर के विचारों को अपनाकर सशक्त, समतामूलक एवं लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया गया।


#SamvidhanDiwas #ConstitutionDay #DrAmbedkar #BhagwanMahavirCollege #HindaunCity #EssayCompetition #Debate #संविधानदिवस #डॉ_अंबेडकर #काचरोली

G News Portal G News Portal
261 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.