धौलपुर। मनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब राडोली रपट को पार करते समय पानी के तेज बहाव में एक पिकअप गाड़ी बह गई। इस घटना में गाड़ी में सवार चार लोगों में से दो तैरकर सुरक्षित निकलने में सफल रहे, जबकि दो अन्य लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मनिया थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई है।
मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीना ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक पिकअप गाड़ी राडोली रपट को पार कर रही थी, जिस पर लगभग ढाई फीट ऊंचा पानी बह रहा था। गाड़ी में चार लोग सवार थे, लेकिन चालक ने लोगों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव वाले पानी में गाड़ी को उतार दिया। थोड़ी देर आगे चलकर गाड़ी पार्वती नदी में बह गई। इस हादसे से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। गाड़ी में सवार दो लोग मुश्किल से तैरकर किनारे पहुंचने में सफल रहे, लेकिन केबिन में फंसे दो अन्य यात्रियों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। रपट के आसपास मौजूद लोगों ने चालक को गाड़ी पानी में न उतारने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन उसने किसी की न सुनते हुए गाड़ी को तेज बहाव में डाल दिया। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
धौलपुर जिले में चंबल नदी का जलस्तर 4 मीटर कम होने से प्रशासन को कुछ राहत मिली है, हालांकि तटीय क्षेत्रों में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। एसडीआरएफ और सेना लगातार फंसे लोगों को बचा रही है। वहीं, पार्वती बांध के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे सैपऊ बाड़ी रपट मार्ग, सखवारा रपट मार्ग, मलोनी खुर्द रपट मार्ग, टेकुली रपट मार्ग, राडोली रपट मार्ग, नागर रपट मार्ग एवं नादोली रपट मार्ग जैसे कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और इन पर 2 से 3 फीट पानी की चादर चल रही है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया कि गुरुवार दिन और रात को डांग क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी पानी की आवक हुई है। रात्रि को बांध के चार गेट 3 फीट खोलकर करीब 5000 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में छोड़ा गया है।
प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन फिर भी लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस बरसाती सीजन में अब तक लगभग 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी घटनाओं के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
#धौलपुर #पार्वती_नदी #पिकअप_बही #लापता #रेस्क्यूऑपरेशन #बाढ़ #लापरवाही #मानसूनी_बारिश
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.