कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शनिवार को आरपीएफ की मुस्तैदी से एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। एक महिला यात्री जल्दबाजी में अपना पर्स बेंच पर ही भूल गई थी, जिसमें करीब 2.70 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रखी थी। आरपीएफ ने पर्स को सुरक्षित बरामद कर सत्यापन के बाद महिला को सौंप दिया।
कोटा निवासी ममता शर्मा (पत्नी रामसेवक दास) कहीं बाहर से यात्रा कर कोटा लौटी थीं। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन से उतरने के बाद वे कुछ देर के लिए बेंच पर बैठीं, लेकिन जल्दबाजी में अपना पर्स वहीं भूल गईं और स्टेशन से बाहर चली गईं। गश्त कर रहे आरपीएफ जवानों को जब लावारिस पर्स मिला, तो उन्होंने तुरंत उसे कब्जे में लिया।
महिला ने जब 'रेल मदद' (Rail Madad) पोर्टल पर अपने पर्स खोने की शिकायत दर्ज कराई, तो आरपीएफ को उसकी पहचान करने में मदद मिली। पर्स की जांच करने पर उसमें निम्नलिखित सामान मिला:
सोने के जेवरात: 1 जोड़ी झुमके, 1 जोड़ी बाली, 1 जोड़ी टॉप्स।
चांदी के जेवरात: 3 जोड़ी बिछिया।
नकदी: 36,695 रुपये कैश।
कुल कीमत: लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये।
शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ उप-निरीक्षक अम्बेश कुमार गौतम ने महिला को स्टेशन बुलाया। पहचान और सामान का उचित सत्यापन करने के बाद, उन्होंने महिला को उनका पर्स सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। अपना कीमती सामान वापस पाकर ममता शर्मा भावुक हो गईं और उन्होंने आरपीएफ की ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
#RPF #IndianRailways #KotaStation #Honesty #RailMadad #RailwaySafety #KotaNews #PassengerService #WCR
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.