रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आज गंगापुर में: 'कवच' सिस्टम का करेंगे निरीक्षण और लेंगे कर्मचारियों से फीडबैक

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आज गंगापुर में: 'कवच' सिस्टम का करेंगे निरीक्षण और लेंगे कर्मचारियों से फीडबैक

 

कोटा/गंगापुर सिटी। रेलवे बोर्ड के सार्वजनिक शिकायतों के कार्यकारी निदेशक विकास कुमार जैन आज (मंगलवार) को गंगापुर सिटी का दौरा करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य रेलवे के अति-सुरक्षित 'कवच' (KAVACH) सिस्टम का निरीक्षण करना और इसकी कार्यप्रणाली की जांच करना है।

⏱️ निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी से आगमन

विकास कुमार जैन निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी ट्रेन (1208) से शाम 4:18 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेंगे।

  • निरीक्षण और संवाद: यहां वह 'कवच' सिस्टम के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे। इसके साथ ही, वे क्रू लॉबी में पहुंचकर रनिंग स्टाफ (ड्राइवर और गार्ड) सहित अन्य कर्मचारियों से सीधी बातचीत करेंगे और उनके अनुभव तथा समस्याओं पर फीडबैक लेंगे।

  • वापसी: निरीक्षण के बाद जैन देर शाम 7:40 बजे कोटा-देहरादून नंदा देवी ट्रेन (12401) से वापस लौटने का उनका कार्यक्रम है।

इस निरीक्षण के दौरान, उनके साथ डीपीजी- द्वितीय/एमआर सत्य प्रकाश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह दौरा रेलवे की सुरक्षा प्रणाली और कर्मचारियों के मुद्दों को सीधे उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


#GangapurCity #KotaRailways #KAVACHSystem #रेलवेबोर्ड #निरीक्षण #RailwaySafety #VikasJain

G News Portal G News Portal
68 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.