फर्जी नौकरी मामला: एक और रेलकर्मी निलंबित, अब गार्ड भी जांच के घेरे में

फर्जी नौकरी मामला: एक और रेलकर्मी निलंबित, अब गार्ड भी जांच के घेरे में

कोटा: रेलवे में फर्जी नौकरी के एक मामले में अब एक गार्ड भी जांच के घेरे में आ गया है। प्रशासन ने इस गार्ड को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, इस गार्ड के माध्यम से ही फर्जी नौकरी के लिए पैसों का लेनदेन हुआ था। गार्ड के बैंक खातों की जांच से यह बात सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन ने लगभग दो हफ्ते पहले ही उसके निलंबन के आदेश जारी कर दिए। हालांकि, निलंबन के आदेश में कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फर्जी नौकरी के मामले में संलिप्तता पाए जाने के कारण ही यह कार्रवाई की गई है।

दो महिला कर्मचारी पहले से ही निलंबित:

गौरतलब है कि इस फर्जी नौकरी मामले में पहले से ही दो महिला रेलकर्मी निलंबित हैं। इनमें से एक डीआरएम ऑफिस में और दूसरी सोगरिया स्टेशन पर तैनात थी। इन दोनों महिलाओं को लगभग दो महीने पहले निलंबित किया गया था।

पति की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच:

यह मामला तब सामने आया जब एक महिला के पति मनीष ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। मनीष का आरोप है कि उनकी पत्नी ने भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर रेलवे में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की है। मनीष ने इस मामले की शिकायत भीमगंजमंडी रेलवे थाने में भी दर्ज कराई है और नए डीआरएम को भी इस मामले से अवगत कराया है।

मुख्य बातें:

  • फर्जी नौकरी मामले में एक गार्ड भी निलंबित।
  • गार्ड के बैंक खातों से पैसों के लेनदेन का खुलासा।
  • दो महिला कर्मचारी पहले से ही निलंबित।
  • पति की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच।

#फर्जीनौकरी #रेलवे #निलंबन #कोटा #गार्ड #महिलाकर्मचारी #घूसखोरी #जांच #भ्रष्टाचार #रेलप्रशासन #भीमगंजमंडी #पुलिस #FakeJob #Railway #Suspension #Kota #Guard #FemaleEmployee #Bribery #Investigation #Corruption #RailAdministration

G News Portal G News Portal
878 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.