फर्जी नौकरी मामला: सीबीआई ने कोटा वर्कशॉपकर्मी तेजराम मीणा को किया तलब

फर्जी नौकरी मामला: सीबीआई ने कोटा वर्कशॉपकर्मी तेजराम मीणा को किया तलब

 

कोटा। रेलवे में फर्जी नौकरी और पैसे के लेनदेन से जुड़े एक बड़े मामले में, जयपुर सीबीआई (CBI) ने कोटा रेलवे वर्कशॉप के एक कर्मचारी तेजराम मीणा को बुधवार को जयपुर में पूछताछ के लिए तलब (Summoned) किया है।

तेजराम मीणा का नाम इस पूरे प्रकरण में रेलवे गार्ड पद से बर्खास्त राजेंद्र मीणा के साथ पैसे के लेनदेन में सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला तब सामने आया था जब मनीष मीणा नामक व्यक्ति ने रेलवे गार्ड राजेंद्र मीणा पर 15 लाख रुपये लेकर उसकी पत्नी सपना को रेलवे में नौकरी लगवाने का आरोप लगाया था। मामले में जाँच के बाद रेलवे प्रशासन ने फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर सपना को भी उसकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

वहीं, मुख्य आरोपी राजेंद्र मीणा को फर्जी तरीके से पदोन्नति परीक्षा (Promotion Exam) में डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) के जरिए पास होने के मामले में पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।

सीबीआई अब तेजराम मीणा से राजेंद्र मीणा के साथ हुए कथित लेनदेन और फर्जी नौकरी के इस रैकेट में उसकी भूमिका के बारे में पूछताछ करेगी।

#फर्जीनौकरी #सीबीआईजांच #कोटावर्कशॉप #तेजराममीणा #राजेंद्रमीणा #रेलवेभर्तीघोटाला #CBI #KotaRailway #FakeJobs #जयपुरसीबीआई

G News Portal G News Portal
291 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.