कोटा। रेलवे में सामने आए फर्जी भर्ती घोटाले में नामजद चेतराम मीणा की भूमिका की जांच के लिए वर्कशॉप प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में रेलवे सुरक्षा बल (RPF), कार्मिक विभाग और टेक्नीशियन विभाग के सुपरवाइजरों को शामिल किया गया है। कमेटी का मुख्य उद्देश्य इस फर्जी भर्ती मामले में चेतराम की संलिप्तता की गहन जांच करना है। जांच रिपोर्ट के बाद ही प्रशासन चेतराम के भविष्य पर कोई निर्णय लेगा। इस बीच, चेतराम ने प्रशासन से उसे नौकरी पर वापस लेने की गुहार भी लगाई है, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले की जांच चलने तक आरोपियों के खिलाफ कोई भी अंतिम निर्णय लेने से मना किया है।
सीबीआई इस मामले में आरोपी राजेंद्र मीणा के बैंक खातों की भी बारीकी से जांच कर रही है। जांच में यह सामने आया है कि कई रेल कर्मचारियों ने राजेंद्र के खाते में बड़ी रकम जमा कराई है। सीबीआई इन कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ कर रही है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम राजेंद्र के खाते में किसलिए डाली थी। सीबीआई को संदेह है कि राजेंद्र ने कोई काम करने के एवज में इन कर्मचारियों से यह रकम ली हो सकती है।
यह मामला पिछले वर्ष तब सामने आया था जब डमी कैंडिडेट के जरिए सपना मीणा और आशा मीणा के रेलवे में नौकरी लगने का खुलासा हुआ। आपसी खटपट के बाद, सपना मीणा के पति मनीष मीणा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और सीबीआई तथा रेलवे ने मिलकर जांच शुरू की।
जांच के बाद, रेलवे ने सपना और आशा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। साथ ही, इस घोटाले में शामिल होने के आरोपी गार्ड राजेंद्र मीणा और चेतराम मीणा को निलंबित कर दिया गया। ये दोनों पिछले कई महीनों से निलंबित चल रहे हैं।
मनीष का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी सपना को नौकरी दिलवाने के लिए चेतराम को करीब 7-8 लाख रुपये नकद दिए थे। इतनी ही रकम उसने राजेंद्र मीणा के बैंक खाते में ऑनलाइन भी डलवाई थी। मनीष का कहना है कि राजेंद्र ने ही डमी कैंडिडेट का इंतजाम कर सपना की जगह परीक्षा दिलवाई थी।
इस फर्जी घोटाले में कई बड़े अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो सीबीआई रिपोर्ट में 'अज्ञात अधिकारी' के नाम से दर्ज हैं।
मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया ने बताया, "फर्जी नौकरी मामले में चेतराम की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
#RailwayScam #FakeRecruitment #CBIInvestigation #KotaRailway #CheatingCase #DummyCandidate #Corruption #RailwayNews #Rajasthan
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.