दबंगों की बेखौफ दबंगई: स्कूल का रास्ता किया बंद, बच्चों को खेतों से चलकर जाना पड़ रहा है स्कूल

दबंगों की बेखौफ दबंगई: स्कूल का रास्ता किया बंद, बच्चों को खेतों से चलकर जाना पड़ रहा है स्कूल

भरतपुर। भरतपुर जिले के भुसावर क्षेत्र के नैवाड़ी गांव में दबंगों की बेखौफ दबंगई सामने आई है। गांव के दबंग लोगों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले कच्चे रास्ते को अपनी जमीन में मिलाकर खेती करना शुरू कर दिया है। इस अतिक्रमण के कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश और फसल कटाई में बंद हो जाता है रास्ता

ग्रामीणों और सरपंच के बेटे के अनुसार, गांव के 3-4 दबंग लोगों ने मिलकर करीब 600 मीटर कच्चे रास्ते को अपनी खेत की जमीन में मिला लिया है।

  • बच्चों की परेशानी: नगला जोगीपुरा गांव से नैवाड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आने वाले 20 से 25 बच्चों को अब खेतों में से होकर एक किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।

  • छुट्टी करने की मजबूरी: बच्चों ने बताया कि बारिश के समय और फसल कटाई के समय पर तो यह रास्ता भी पूरी तरह बंद कर दिया जाता है, जिसकी वजह से उन्हें स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है।

गौरतलब है कि स्कूल के सामने डामर की सड़क है, लेकिन नगला जोगीपुरा से आने वाले रास्ते पर ही यह अतिक्रमण किया गया है।


 

उपखण्ड अधिकारी ने दिया आश्वासन

 

इस मामले में जब भुसावर उपखण्ड अधिकारी (SDM) से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है।

उपखण्ड अधिकारी ने आश्वासन दिया, "यदि ऐसा है तो विद्यालय जाने वाले रास्ते को जल्द खुलवाया जाएगा। मामले में सरपंच से भी बात करेंगे।"


#BharatpurNews #SchoolPathBlocked #अतिक्रमण #भुसावर #SchoolKidsTrouble

G News Portal G News Portal
50 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.