 
        
        
भरतपुर। भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में चोरों ने एक बार फिर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बजरिया बस स्टैंड के पास स्थित होटल अंगद के बीयर बार में अज्ञात चोरों ने पिछली दीवार में सेंध लगाकर और जंगला तोड़कर प्रवेश किया।
होटल मैनेजर अमर किशोर शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए मामले के अनुसार:
अज्ञात चोर बस स्टैंड की ओर से दीवार तोड़कर अंदर घुसे।
चोरों ने कैश काउंटर की दराज को तोड़ दिया।
दराज में रखे गए करीब ₹29,456 रुपये और शराब की एक बोतल चुराकर फरार हो गए।
चोरी का पता चलते ही मैनेजर अमर किशोर शर्मा ने तुरंत कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का मुआयना किया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अब चोरों का पता लगाने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
#बयानाचोरी #भरतपुरपुलिस #होटलअंगद #सेंधमारी #बीयरबारचोरी #क्राइमन्यूज़
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.