बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर भीषण टक्कर: बाइक और स्कूटी भिड़ी, दो गंभीर घायल

बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर भीषण टक्कर: बाइक और स्कूटी भिड़ी, दो गंभीर घायल

 

भरतपुर। भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर बंध बारैठा गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहाँ एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।


 

🤕 घायलों को भरतपुर रेफर

 

दुर्घटना में ओखलियापुरा निवासी बाइक सवार कल्ला गुर्जर (23) और महमदपुरा निवासी स्कूटी सवार दयाराम कुमार (75) घायल हुए।

  • तत्काल मदद: राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को बयाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

  • रेफर: बयाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद कल्ला गुर्जर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

  • इलाज जारी: वहीं, स्कूटी सवार बुजुर्ग दयाराम कुमार का इलाज बयाना के अस्पताल में जारी है।

 

⚠️ मोड़ पर हुई दुर्घटना

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना हाईवे पर मोड़ के पास हुई। दोनों वाहन अचानक आमने-सामने आ गए, जिससे टक्कर को टालना संभव नहीं हो सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।


#सड़कदुर्घटना #बयानाहाईवे #भरतपुर #बाइकस्कूटीटक्कर #घायल #रोडसेफ्टी

Would you like to know the latest update on the condition of Kalla Gurjar, who was referred to RBM Hospital, Bharatpur?

 

G News Portal G News Portal
106 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.