 
        
        
भरतपुर। भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर बंध बारैठा गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहाँ एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में ओखलियापुरा निवासी बाइक सवार कल्ला गुर्जर (23) और महमदपुरा निवासी स्कूटी सवार दयाराम कुमार (75) घायल हुए।
तत्काल मदद: राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को बयाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
रेफर: बयाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद कल्ला गुर्जर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इलाज जारी: वहीं, स्कूटी सवार बुजुर्ग दयाराम कुमार का इलाज बयाना के अस्पताल में जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना हाईवे पर मोड़ के पास हुई। दोनों वाहन अचानक आमने-सामने आ गए, जिससे टक्कर को टालना संभव नहीं हो सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।
#सड़कदुर्घटना #बयानाहाईवे #भरतपुर #बाइकस्कूटीटक्कर #घायल #रोडसेफ्टी
Would you like to know the latest update on the condition of Kalla Gurjar, who was referred to RBM Hospital, Bharatpur?
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.