छप्परपोश मकान में भीषण आग, दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत

छप्परपोश मकान में भीषण आग, दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत

डीग: डीग जिले के हिंगोटा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक छप्परपोश मकान में भीषण आग लगने से दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातम छा गया।

घटना का विवरण:

  • दोनों बच्चियां मालाखेड़ा की रहने वाली थीं और ईद के मौके पर अपनी मां के साथ ननिहाल हिंगोटा आई हुई थीं।
  • हादसे के समय बच्चियां घर के अंदर खेल रही थीं, तभी अचानक छप्परपोश मकान में आग लग गई।
  • देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
  • जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाते, तब तक दोनों मासूम बच्चियां जिंदा जल गईं।

पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई:

  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
  • पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
  • फिलहाल मृत बच्चियों के शव घटनास्थल पर ही रखे हुए हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:

  • स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू पा लिया जाता, तो शायद इन मासूमों की जान बच सकती थी।

मुख्य बातें:

  • डीग जिले के हिंगोटा गांव में छप्परपोश मकान में आग लगने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।
  • बच्चियां ईद के मौके पर अपनी मां के साथ ननिहाल आई हुई थीं।
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#डीग #आग #मासूमबच्चियां #दर्दनाकहादसा #पुलिसजांच

G News Portal G News Portal
213 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.