बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री दिया कुमारी का पहला इंटरव्यू

बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री दिया कुमारी का पहला इंटरव्यू

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इसे एक विजनरी बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट महिलाओं को सशक्त बनाने, किसानों को समृद्ध करने, हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने, युवाओं के लिए अवसर बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने पर केंद्रित है। इसे आगामी 25-50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे नई पीढ़ी को काफी लाभ होगा।

बजट और सांस्कृतिक परंपरा

प्रश्न: बंधेज साड़ी पहनकर बजट पेश करने के पीछे क्या संदेश है?

दिया कुमारी: फागुन का महीना चल रहा है और इस समय पारंपरिक फगुनिया साड़ी पहनी जाती है। देश का बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी एक हैंडक्राफ्टेड साड़ी पहनी थी, जिससे प्रेरणा लेकर मैंने बंधेज साड़ी पहनकर राजस्थान का बजट पेश किया। इससे राजस्थान की कला और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।

ग्रीन गोल्स और सस्टेनेबिलिटी

प्रश्न: करीब 2 घंटे 19 मिनट की बजट स्पीच में 'ग्रीन गोल्स' सेट करने के पीछे क्या मकसद है?

दिया कुमारी: राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए हमने इस बजट में कई योजनाएं घोषित की हैं। इन योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करेंगे, चाहे वह सड़क निर्माण हो, जल प्रबंधन हो या अन्य कोई क्षेत्र। हमारा मकसद पर्यावरण को संरक्षित करते हुए सतत विकास को बढ़ावा देना है।

सौर ऊर्जा और आत्मनिर्भर राजस्थान

प्रश्न: बजट में सौर ऊर्जा पर ज्यादा फोकस क्यों किया गया है?

दिया कुमारी: घरों पर सोलर प्लांट लगाकर हम लोगों को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। हम आत्मनिर्भर राजस्थान बनाना चाहते हैं, ताकि भविष्य की पीढ़ियां गर्व कर सकें कि उनके पूर्वजों ने प्रदेश के लिए क्या किया। इसी सोच के तहत यह कदम उठाया गया है।

रूरल टूरिज्म और रोजगार

प्रश्न: गांवों को नए टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने का विचार कैसे आया?

दिया कुमारी: इस बजट में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। कई गांवों को सड़क और रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे टूरिस्ट नई जगहों का एक्सप्लोर कर सकें। इससे जनजातीय क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं

प्रश्न: महिलाओं के लिए बजट में क्या खास सहानुभूति रखी गई है?

दिया कुमारी: बजट में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए पांच महीने की पोषण किट दी जाएगी। यह नई पीढ़ी के स्वास्थ्य और पोषण के लिए बेहद जरूरी है। यह बजट महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

#RajasthanBudget2024 #CMBhajanlalSharma #VittMantriDiyaKumari #GreenGrowth #RajasthanTourism #SolarEnergy #WomenEmpowerment #FutureReadyBudget

 

G News Portal G News Portal
274 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.