हिंडौन सिटी। हिंडौन शहर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर नगर परिषद की दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बैंक के शाखा क्रेडिट मैनेजर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जब बिजली आई, तो शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और आग लग गई। सुबह सफाई कर्मी शाखा में सफाई कार्य के लिए पहुंचे थे, तभी स्टोर रूम से धुआं उठता देख उन्होंने तुरंत क्रेडिट मैनेजर को सूचना दी। चंद्रशेखर अग्रवाल ने बिना देर किए नगर परिषद और कोतवाली थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
आग लगने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग बैंक के बाहर जमा हो गए। अग्निशमन दल ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस घटना में बैंक के अंदर रखे फर्नीचर, कंप्यूटर, दस्तावेज और अन्य सामान जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
घटनास्थल पर एसडीएम हेमराज गुर्जर, डीएसपी गिरधर सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। गनीमत रही कि घटना सुबह के समय हुई, जब बैंक में ग्राहक मौजूद नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
#हिंडौनसिटी #बैंकऑफबड़ौदा #आग #शॉर्टसर्किट #अग्निकांड #फायरब्रिगेड #नुकसान #राजस्थान #बैंकिंग #हादसा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.