सवाईमाधोपुर में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश: सड़कें जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त; प्रशासनिक दावों की खुली पोल

सवाईमाधोपुर में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश: सड़कें जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त; प्रशासनिक दावों की खुली पोल

सवाईमाधोपुर। जिलेभर में शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार सुबह तक जारी रहा, जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने जिला मुख्यालय पर कई जगह हालात विकट कर दिए। शहर के मध्य से गुजरने वाला लटिया नाला तेज उफान पर आ गया, जिसके कारण पुराने शहर के मुख्य बाजार में घुटनों से भी ऊपर तक पानी भर गया।

आवाजाही ठप, बाजार बंद, दुकानों में घुसा पानी

तेज बारिश के बाद चारों तरफ पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर भारी जलभराव के कारण वाहन चालकों की रफ्तार को कई जगहों पर ब्रेक लग गए और कई गाड़ियां पानी में बंद हो गईं। कई स्थानों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई। सुबह से ही लगातार बरसात होने के कारण बाजार खुल नहीं सके और शहर में जगह-जगह जलभराव के कारण दुकानों में भी पानी घुस गया। निचले इलाकों में भी कई जगह पानी भर गया है, जिससे निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लटिया नाला उफान पर, सूरवाल बांध में पानी की आवक शुरू

स्थानीय निवासी मांगीलाल स्वामी ने बताया कि लटिया नाला पहली बार अपने पूरे वेग पर बहता दिखाई दिया। इस नाले का पानी सूरवाल बांध में जाता है, जिसके चलते बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है, जो सिंचाई और जलस्तर के लिहाज से एक अच्छी खबर है।

प्रशासनिक दावों की खुली पोल

शहर के रणथंभौर सर्किल पर भी पानी भर गया, जिससे आवाजाही में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलभराव ने जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा बरसात से पहले पानी निकासी के लिए लाखों रुपए खर्च करने के दावों की भी पोल खोल दी। मानसून की पहली ही तेज बरसात में इन इंतजामों की धज्जियां उड़ गईं, जिससे सवाईमाधोपुर में हालात बदतर हो गए हैं।

#सवाईमाधोपुर #भारी_बारिश #मानसून #जलभराव #जनजीवन_अस्तव्यस्त #लटियानाला #रणथंभौर_सर्किल #प्रशासनिक_दावे #राजस्थान_समाचार

G News Portal G News Portal
211 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.