वन कर्मचारी संघ चुनाव में धांधली के आरोप, दोबारा चुनाव की मांग

वन कर्मचारी संघ चुनाव में धांधली के आरोप, दोबारा चुनाव की मांग

सवाई माधोपुर - राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ की सवाई माधोपुर जिला शाखा के चुनाव में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया को रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ रही है।

सहायक वनपाल सीमा मीणा ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कई खामियों का खुलासा किया है। उनके अनुसार, जिलाध्यक्ष पद के लिए अपनाई गई प्रक्रिया में कई विसंगतियां थीं। मीणा ने आरोप लगाया कि नियमानुसार चुनाव अधिकारी के रूप में फर्स्ट ग्रेड अधिकारी की नियुक्ति होनी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय एक फॉरेस्टर को नियुक्त कर दिया गया।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रत्याशियों के एजेंट नियुक्त नहीं किए गए, वोटर आईडी की जांच नहीं की गई और न ही अमिट स्याही का उपयोग किया गया, जिसके कारण बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त, कुछ मतदाताओं पर मतदान कक्ष के समीप रहकर दबाव डालकर वोट डलवाने के भी आरोप लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि सहायक वनपाल सीमा मीणा स्वयं भी जिलाध्यक्ष पद की प्रत्याशी थीं। उन्होंने इस पूरी चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। इन आरोपों के बाद संघ में हड़कंप मच गया है और प्रदेश नेतृत्व से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप की उम्मीद है।

#सवाईमाधोपुर #वनकर्मचारीसंघ #चुनावधांधली #राजस्थान #सीमामीणा #दोबाराचुनाव

G News Portal G News Portal
75 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.