कोटा। रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए बुधवार को एक नए संगठन का गठन किया गया है। ऑल इंडिया रेलवे एम्प्लॉइज कमर्शियल एसोसिएशन की कोटा मंडल शाखा का विधिवत गठन किया गया।
एसोसिएशन के नवगठित मंडल शाखा के पहले अध्यक्ष के रूप में इमरान खान को नियुक्त किया गया है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को संगठित और मजबूत करने के उद्देश्य से केवल कोटा में ही नहीं, बल्कि मंडल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
कोटा के अलावा, मंडल के निम्नलिखित स्टेशनों पर भी एसोसिएशन की शाखा कार्यकारिणी गठित की गई है:
शामगढ़
रामगंजमंडी
सवाई माधोपुर
यह नया संगठन वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को रेलवे प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाने का काम करेगा।
#रेलवेएसोसिएशन #कोटामंडल #इमरानखान #रेलकर्मचारी #कमर्शियलएसोसिएशन #नयासंगठन
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.