 
        
        
कोटा: रेलवे संपत्ति की चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, शामगढ़ आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने आलोट क्षेत्र में लोहा चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को सोमवार को गरोठ अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
आशिक
शहजाद
जावेद
इमरान
आरपीएफ ने बताया कि ये सभी आरोपी भवानीमंडी पचपहाड़ के रहने वाले हैं। इस मामले का एक अन्य मुख्य आरोपी, जिसका नाम सलीम है, अभी फरार है और आरपीएफ उसकी तलाश कर रही है।
आरपीएफ के अनुसार, इन आरोपियों ने सितंबर माह में दो दिनों के भीतर रेलवे ट्रैक के 18 लोहे के स्लीपर चोरी किए थे।
घटना के तुरंत बाद आरपीएफ ने कार्रवाई शुरू की और कुछ दिनों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया था। बाकी बचे हुए चार आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद, सभी आरोपियों का जेल भेजने से पहले शामगढ़ अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।
#AloitTheft #RailwayCrime #RPFAction #ShamgarhRPF #LoheKiChori #कोटा #भवानीमंडी
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.