सीलबंद रेलवे स्टोर से चार लाख का तांबा चोरी, आरपीएफ जांच में जुटी

सीलबंद रेलवे स्टोर से चार लाख का तांबा चोरी, आरपीएफ जांच में जुटी

कोटा। कोटा में रेलवे सिग्नल विभाग के एक सीलबंद स्टोर से करीब 4 लाख रुपये मूल्य का तांबा चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी का पता पिछले सप्ताह चला, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मामले की जांच में जुट गई है। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया है।

यह स्टोर रेलवे कॉलोनी स्थित माल गोदाम रोड पर सिग्नल विभाग की नॉर्थ ओपन लाइन का है। इस स्टोर की सुरक्षा के लिए रात में एक चौकीदार भी तैनात रहता है। हर शाम स्टोर को सुपरवाइजर के हस्ताक्षर के बाद सील कर दिया जाता है और सुबह सील की जांच के बाद ही खोला जाता है। दिन के समय भी कोई सामान केवल सुपरवाइजर के आदेश पर ही निकाला जा सकता है।

10 तांबे के बंडल हुए चोरी इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद, स्टोर से तांबे के तार के करीब 10 बंडल गायब पाए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह चोरी एक बार में नहीं, बल्कि कई मौकों पर धीरे-धीरे की गई होगी। सामान की गिनती के दौरान इस चोरी का खुलासा हुआ।

एक बंडल का वजन लगभग 50 किलो बताया जा रहा है। वर्तमान में तांबे का बाजार मूल्य 850 रुपये प्रति किलो से अधिक है, जिसके अनुसार चोरी गए तांबे का कुल मूल्य लगभग 4 लाख रुपये आंका गया है।

इस घटना के बाद, स्टोर में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

आरपीएफ कर रही है जांच आरपीएफ पोस्ट प्रभारी चोप सिंह डाबर ने बताया कि उन्हें तांबा चोरी की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

#कोटा #रेलवे #तांबा_चोरी #रेलवे_सुरक्षा #आरपीएफ #चोरी #रेलवे_सिग्नल_विभाग #सुरक्षा_व्यवस्था #crime

G News Portal G News Portal
80 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.