गंगापुर सिटी। स्थानीय पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार (देशी कट्टा/पिस्तौल) बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि इस बार पुलिस ने नए कानूनों का पालन करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 105 के प्रावधानों को भी अमल में लाया है।
क्या है धारा 105 BNSS? नए कानूनी प्रावधानों के अनुसार, अब किसी भी तलाशी और जब्ती (Search and Seizure) की प्रक्रिया की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग करना अनिवार्य है। पुलिस ने इस मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी की है, ताकि अदालत में साक्ष्यों की प्रमाणिकता बनी रहे।
थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध हथियारों या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
#GangapurCity #RajasthanPolice #ArmsAct #CrimeNews #LawAndOrder #BNSS105 #PoliceAction #IllegalWeapons
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.