गंगापुर सिटी: तलावड़ा में फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग, ग्रामीणों और पुलिस ने पीछा कर युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया
गंगापुर सिटी | 25 दिसंबर, 2025
सदर थाना क्षेत्र के तलावड़ा तहसील के सामने गुरुवार सुबह बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक युवक का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने युवक की कनपटी पर कट्टा रखकर परिजनों से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों के साहस के चलते बदमाश युवक को छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी जब्त कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित लवकुश पुत्र नवल सिंह गुर्जर (निवासी बाढ़ मिलकपुर) ने बताया कि वह सुबह करीब 10:00 बजे जयपुर जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में तलावड़ा पहुंचने पर उसने अपने साथी अमित मीणा को इसकी जानकारी दी। इसी बीच, बदमाशों ने पहले अमित मीणा के घर पहुंचकर उसे उठाया और उसका फोन छीनकर लवकुश की लोकेशन ली।
जब लवकुश तलावड़ा तहसील के सामने पहुंचा, तो बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी (नंबर RJ 60-CB5731) में पटक लिया और उसका अपहरण कर लिया।
लूटपाट और फिरौती की मांग
अपहरण के दौरान बदमाशों ने लवकुश के साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद दो मोबाइल फोन, एक तोला सोने की चैन और 2460 रुपये नकद लूट लिए। बदमाशों ने लवकुश की कनपटी पर कट्टा सटाकर उसे डराया और परिजनों को फोन कर एक लाख रुपये मंगवाने का दबाव बनाया। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
ग्रामीणों और पुलिस ने दिखाई बहादुरी
घटना की सूचना मिलते ही तलावड़ा पुलिस चौकी का स्टाफ अलर्ट हो गया। वहीं, अपहरण की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आस-पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण अपनी-अपनी गाड़ियों लेकर पुलिस के साथ बदमाशों का पीछा करने निकल पड़े।
घेराबंदी बढ़ती देख बदमाश घबरा गए। जैसे ही वे रानीपुरा गांव के पास पहुंचे, ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। खुद को फंसता देख बदमाश पीड़ित लवकुश और अपनी स्विफ्ट गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर जंगलों की ओर भाग निकले।
आरोपियों की पहचान
पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बदमाशों की पहचान उजागर की है:
शिबकेश (सेगरपुरा, लूलोज)
सीताराम मीणा (जाखौदा)
अनिष पुत्र भूरसिंह
पवन मीणा (जाखौदा)
सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की गाड़ी को जब्त कर थाने खड़ा करवा दिया है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.