गंगापुर सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 14 आरोपी गिरफ्तार

गंगापुर सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 14 आरोपी गिरफ्तार

गंगापुर सिटी। एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में सदर गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ बनी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने न्यायालयों के आमदा वारंटों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि शांति भंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. नाहर सिंह पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी मानपुर गंगापुर सिटी
  2. कमल सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मानपुर सदर गंगापुर सिटी
  3. हरिचरण पुत्र राधेश्याम खारवाल निवासी कमालपुर सदर गंगापुर सिटी
  4. सुखराम पुत्र झब्बुलाल माली निवासी मिर्जापुर सदर गंगापुर सिटी
  5. विमल पुत्र रमेश मीना निवासी कडी की झोपडी सदर गंगापुर सिटी
  6. रमेशी पत्नी सुरेश चन्द मीना निवासी तलावडा सदर गंगापुर सिटी
  7. सुरेश पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी तलावडा सदर गंगापुर सिटी
  8. दिनेश पुत्र प्यारेलाल मीना निवासी मीनापाडा सदर गंगापुर सिटी
  9. भरोसी पुत्र सुआ नट निवासी मोतीपुरा सदर गंगापुर सिटी
  10. रत्तीराम पुत्र सुआ नट निवासी मोतीपुरा सदर गंगापुर सिटी
  11. रामबल पुत्र सुआ नट निवासी मोतीपुरा सदर गंगापुर सिटी
  12. हरि सिंह पुत्र सुआ नट निवासी मोतीपुरा सदर गंगापुर सिटी
  13. जीतेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र प्यारेलाल निवासी मीनापाडा सदर गंगापुर सिटी
  14. राजवीर पुत्र भगवानसिंह गुर्जर निवासी बिदरख्या सदर गंगापुर सिटी

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#गंगापुर_सिटी_पुलिस #गिरफ्तारी #एरिया_डोमिनेशन #वारंट #शांति_भंग #अपराध #राजस्थान_पुलिस

G News Portal G News Portal
2654 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.