गंगापुर सिटी: पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्री अनिल कुमार के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी श्री राकेश राजोरा के पर्यवेक्षण में, पुलिस थाना सदर गंगापुर सिटी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने आम रास्तों पर राहगीरों और महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे 19 मनचलों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण: सोमवार, 8 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव उदेई कला से आगे नादोती रोड पर स्थित स्पट पर कुछ मनचले प्रवृत्ति के लड़के खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं और राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मनचलों को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में महिलाओं ने भी इनके द्वारा की गई छेड़खानी की पुष्टि की।
पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 170 बीएनएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मनचलों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम: पुलिस द्वारा जारी सूची के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में नासिर, काशीफ, मुसाफिर, मुशाहिद, समीर, कासिफ, मोहम्मद सोहिब, कैफ, मुसहिफ, अली असगर, जबिर, नोमान इमरान, वसीम, मुसाहिफ, अयान, सफ्कीन, इरफान और सोहिल शामिल हैं। इनमें से अधिकांश की उम्र 18 से 23 साल के बीच है।
पुलिस टीम: इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सदर गंगापुर सिटी थाना प्रभारी श्री बनि सिंह सहित कॉन्स्टेबल श्री दुलाराम, श्री अशोक, श्री जितेंद्र और श्री विशाल शामिल थे।
इस कार्रवाई से पुलिस की अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति साफ झलकती है और यह क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
#GangapurCityPolice #RajasthanPolice #CrimeNews #Mischief #Arrest #WomensSafety #LawAndOrder #सदरगंगापुरसिटी #राजस्थानपुलिस
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.