गंगापुर सिटी: PWD के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

गंगापुर सिटी , 23 मई 2025: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग, हिंडौन सिटी, जिला करौली के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी भवानी सिंह मीणा ने परिवादी की फर्म मैसर्स संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी, नसिया कॉलोनी, गंगापुर सिटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में सार्वजनिक निर्माण विभाग, हिंडौन सिटी (प्रथम व द्वितीय) में किए गए 43.19 लाख रुपये के रोड मेंटेनेंस (पैच रिपेयरिंग) कार्यों में से 10 लाख रुपये का बिल बनाकर 8.35 लाख रुपये का फर्म को भुगतान कराने और शेष राशि का भी स्वयं द्वारा भुगतान कराने के एवज में बतौर कमीशन 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

आज, 23 मई 2025 को, अपनी मांग के अनुसरण में, भवानी सिंह मीणा ने परिवादी को उसके लड़के सहित अपने निजी आवास गंगापुर सिटी पर बुलाया और परिवादी से 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त की। एसीबी ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए रिश्वत की 3 लाख रुपये की राशि को आरोपी के कब्जे से, मकान के अंदर बेडरूम में बिछे डबल बेड के ऊपर बिछी चादर पर रखी हुई हालत में बरामद कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को इस आशय की शिकायत मिली थी कि परिवादी से उसकी फर्म द्वारा कराए गए पैच रिपेयरिंग कार्यों के लिए 43.19 लाख में से 10 लाख रुपये का बिल बनाकर 8.35 लाख का फर्म को भुगतान करने और शेष राशि का भी स्वयं द्वारा भुगतान कराने के लिए बतौर कमीशन 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में श्री जगदीश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक, एसीबी करौली द्वारा ट्रैप कार्रवाई करते हुए श्री भवानी सिंह मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की अनुसंधान प्रक्रिया की जाएगी।

#भ्रष्टाचारनिरोधकब्यूरो #ACB #रिश्वत #सार्वजनिकनिर्माणविभाग #PWD #हिंडौनसिटी #करौली #जयपुर #भ्रष्टाचारमुक्तराजस्थान #गिरफ्तारी

G News Portal G News Portal
727 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.