गंगापुर सिटी: टूंडला वर्किंग के विरोध में रनिंग स्टाफ का दूसरे दिन भी 'हल्लाबोल', आदेश वापसी तक आंदोलन की चेतावनी

गंगापुर सिटी (कोटा)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अंतर्गत गंगापुर सिटी में रनिंग स्टाफ का आक्रोश चरम पर है। टूंडला के कर्मचारियों को गंगापुर तक 'वर्किंग' (ट्रेन संचालन का अधिकार) देने के निर्णय के विरोध में शनिवार को लगातार दूसरे दिन रनिंग स्टाफ ने जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्पष्ट किया कि जब तक विवादित आदेश वापस नहीं लिए जाते, वे पीछे नहीं हटेंगे।

अधिकारियों की 'हठधर्मिता' पर भड़के कर्मचारी

प्रदर्शन के दौरान मजदूर संघ के नेता डी.के. शर्मा ने रेलवे अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा:

"रेलवे अधिकारी अपने व्यक्तिगत लाभ और आंकड़ों को चमकाने के लिए बरसों पुरानी व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। अधिकारियों की यह हठधर्मिता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाली इस मंशा को हम कतई पूरा नहीं होने देंगे।"

क्यों हो रहा है विरोध?

रेलवे प्रशासन ने हाल ही में गंगापुर और टूंडला के रनिंग स्टाफ के बीच वर्किंग को 50-50 के अनुपात में बांटने का निर्णय लिया है। गंगापुर के स्टाफ का तर्क है कि ऐतिहासिक रूप से यह कार्यक्षेत्र उन्हीं के पास रहा है। इस बदलाव से स्थानीय लोको पायलटों और गार्ड्स के माइलेज, भत्तों और कार्यशैली पर विपरीत असर पड़ेगा।

आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी

शनिवार को लॉबी के बाहर जुटी कर्मचारियों की भीड़ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि:

  • अनिश्चितकालीन विरोध: यदि आदेश रद्द नहीं हुए, तो यह विरोध प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है।

  • उग्र रणनीति: आने वाले दिनों में प्रदर्शन को और अधिक उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

  • संचालन ठप करने की आहट: कर्मचारियों के इस रुख से भविष्य में ट्रेन संचालन प्रभावित होने की आशंका गहरा गई है।

प्रशासनिक चुप्पी से बढ़ा तनाव

दो दिनों से चल रहे इस गतिरोध के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को मनाने या वार्ता के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है, जिससे रेल कर्मियों में भारी असंतोष व्याप्त है।

#GangapurCity #RailwayProtest #RunningStaff #KotaDivision #ToondlaWorking #WCRailway #MazdoorSangh #DKSharma #RailwayNews #WorkerRights

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.