तुगलकाबाद में गंगापुर लोको पायलट से मारपीट, मोबाइल और नगदी छीनी; रनिंग स्टाफ में रोष 😡

तुगलकाबाद में गंगापुर लोको पायलट से मारपीट, मोबाइल और नगदी छीनी; रनिंग स्टाफ में रोष 😡

कोटा: तुगलकाबाद (TKD) रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बदमाशों ने गंगापुर के एक लोको पायलट के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल और नगदी छीन ली। इस घटना के बाद से पूरे रनिंग स्टाफ में भारी रोष है, जिन्होंने प्रशासन को सुरक्षा सुनिश्चित न करने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

रनिंग रूम के पास हुई घटना

लोको पायलट कल्ला राम मीणा ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन लेकर टीकेडी आए थे और वहाँ रनिंग रूम में ठहरे हुए थे। किसी काम से बाहर जाते समय, रनिंग रूम के पीछे रहने वाले कुछ बदमाशों ने उनसे मारपीट की और उनका मोबाइल तथा कुछ नगदी छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें

रनिंग स्टाफ ने बताया कि तुगलकाबाद यार्ड और उसके आसपास इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं

  • इससे पहले भी गंगापुर के लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।

  • यहां रहने वाले बदमाश बिना किसी रोक-टोक के रनिंग रूम के अंदर तक घुस आते हैं, जहाँ कई कर्मचारियों का सामान चोरी हो चुका है।

  • रनिंग रूम के आसपास और यार्ड में सुबह-शाम बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जो नशाखोरी करते हैं और राहगीरों से छीन-झपट करते हैं।

सुरक्षा को लेकर चेतावनी

बार-बार होने वाली इन वारदातों से रनिंग स्टाफ में सुरक्षा को लेकर गहरा रोष है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि रेल प्रशासन ने इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।


#LocoPilotAttacked #Tughlakabad #Gangapur #RailwaySafety #RunningStaff #कोटारेलवे #CrimeNews

G News Portal G News Portal
141 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.