जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर पर कड़ा हमला करते हुए उन्हें “सिरफिरा व्यक्ति” कहा है। गहलोत का कहना है कि पिछले 8-10 सालों से अय्यर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, जिनमें से राजीव गांधी पर दिया गया टिप्पणी फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा है।
गहलोत ने गुरुवार को अपने जयपुर निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब मणिशंकर अय्यर उनके काफी करीबी माने जाते थे। हालांकि, अब अय्यर अपने विवादित बयानों से कांग्रेस पार्टी और देश की राजनीति के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। गहलोत ने कहा,
"जो व्यक्ति इस दुनिया में नहीं है, उसके लिए इस तरह की बयानबाजी करना निंदनीय है।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विवादित बयान दिए, जिससे गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा। गहलोत ने यह भी कहा कि अय्यर जैसा बुद्धिजीवी व्यक्ति पाकिस्तान की नीतियों का समर्थन कर रहा है, जो समझ से परे है। उन्होंने कहा कि कोई कॉलेज में पास होता है या फेल होता है, यह प्रधानमंत्री बनने का क्राइटेरिया नहीं है।
गहलोत ने याद दिलाया कि राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री पद के दौरान युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार दिया और पंचायत व निकायों में उन्हें अधिकार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए और ऐसे शहीद के सम्मान में ओछी टिप्पणी करना सही नहीं है।
गहलोत का यह बयान उन दिनों और भी चर्चाओं का विषय बन गया है, जब राजनीतिक दलों के बीच आलोचनात्मक टिप्पणी और विचारों का आदान-प्रदान आम हो चुका है। विपक्षी नेताओं के अनुसार, अय्यर की बयानबाजी न केवल कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि देश की राजनीति में भी अस्थिरता पैदा कर रही है।
#GehlotOnAiyar #RajivGandhi #ControversialRemarks #PoliticalDebate
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.