कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की सामान्य सभा एवं सेन्ट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज बुधवार को कोटा में आयोजित होगी। स्टेशन परिसर स्थित कुलकर्णी मेमोरियल हॉल में होने वाली इस बैठक में कोटा के साथ-साथ भोपाल और जबलपुर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष सीएम उपाध्याय करेंगे, जबकि संघ के महामंत्री अशोक शर्मा भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
संघ के मंडल अध्यक्ष अब्दुल खालिक ने बताया कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा रेल कर्मचारियों की वर्तमान कार्यदशा और भविष्य में इसमें किस प्रकार सुधार किया जा सके, इन सभी मुद्दों पर गहन चर्चा करना है। बैठक में कर्मचारियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
#रेलवेमजदूरसंघ #वेस्टसेन्ट्रलरेलवे #कोटा #कर्मचारीहित
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.