दौसा को तीसरी एक्सप्रेस-वे की सौगात! ब्यावर-भरतपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 28 गांवों से होकर गुजरेगा

दौसा को तीसरी एक्सप्रेस-वे की सौगात! ब्यावर-भरतपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे 28 गांवों से होकर गुजरेगा

 

दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के बाद राजस्थान के दौसा जिले को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यह नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे ब्यावर से भरतपुर तक प्रस्तावित है, जो दौसा जिले के लालसोट उपखंड के 28 गांवों से होकर गुजरेगा।

🗺️ एक्सप्रेस-वे का विवरण और कनेक्टिविटी

ब्यावर से भरतपुर तक प्रस्तावित यह एक्सप्रेस-वे 324 किमी लंबा होगा।

  • यह एक्सप्रेस-वे लालसोट क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाएगा।

  • इसके निर्माण से लालसोट से भरतपुर होकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तरी भारत के साथ-साथ ब्यावर-अजमेर होते हुए गुजरात तक आना-जाना काफी सुगम हो जाएगा।

  • लालसोट उपखंड एक 'हाईवे जंक्शन' के रूप में विकसित होगा, क्योंकि यहां से पहले से ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे, लालसोट धौलपुर नेशनल हाईवे और लालसोट-कोटा मेगा हाईवे गुजर रहे हैं, जो इस नए एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट हो जाएंगे।

⚙️ भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू

प्रशासनिक स्तर पर एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो चुकी है।

  • जिला कलक्टर की ओर से उपखंड अधिकारी के अधीन कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें राजस्व, वन, कृषि, जल संसाधन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

  • अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लालसोट और निर्झरना तहसीलदार को आदेश दिया है कि प्रस्तावित 28 गांवों में भूमि का उपयोग परिवर्तन (रूपान्तरण), बिक्री, खरीद या विकास गतिविधियों की अनुमति न दी जाए।

  • एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि प्रभावित गांवों की जानकारी आ गई है और अब सर्वे का कार्य शुरू होगा।

📈 व्यापार और रोजगार को मिलेगी गति

इस एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र के व्यापारिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी:

  • लालसोट क्षेत्र का सीधा संपर्क भरतपुर और ब्यावर के औद्योगिक क्षेत्रों से होगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।

  • सरसों के सीजन के दौरान समय और भाड़े की बचत होगी, क्योंकि कृषि उत्पादों को भरतपुर की तेल फैक्ट्रियों तक तेजी से पहुँचाया जा सकेगा।

  • निर्माण कार्य और उद्योगों के बढ़ने से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

  • एक्सप्रेस-वे के निर्माण से जयपुर-अजमेर और जयपुर हाईवे पर यातायात का दबाव घटेगा, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

  • एक्सप्रेस-वे के आसपास के क्षेत्रों में भूमि की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।

📍 इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे टोंक से दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में प्रवेश करेगा और 260.559 हेक्टेयर भूमि से गुजरेगा। प्रभावित गांवों में विजयपुरा, लोरवाड़ा, गूदडिय़ा, श्रीमा, गोविंदपुरा, करणपुरा चक 1 से चक 4, मोहब्बतपुरा, देवली, खेडली, प्रहलादपुरा, खटवा, मालावास, रामपुरा खुर्द, भामूवास, रामपुरा कलां, बिलौणा कलां, खेेमावास, किशनपुरा, टोडा ठेकला, बिनोरी, शाहपुरा महाराजपुरा, थानपुरा, हमीरपुरा, डिवाचली कलां एवं डिवाचली खुर्द शामिल हैं।


#GreenFieldExpressway #ब्यावरभरतपुरएक्सप्रेसवे #दौसा #लालसोट #राजस्थानएक्सप्रेसवे #RoadConnectivity #इंफ्रास्ट्रक्चर #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
2109 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.