दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के बाद राजस्थान के दौसा जिले को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यह नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे ब्यावर से भरतपुर तक प्रस्तावित है, जो दौसा जिले के लालसोट उपखंड के 28 गांवों से होकर गुजरेगा।
ब्यावर से भरतपुर तक प्रस्तावित यह एक्सप्रेस-वे 324 किमी लंबा होगा।
यह एक्सप्रेस-वे लालसोट क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाएगा।
इसके निर्माण से लालसोट से भरतपुर होकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तरी भारत के साथ-साथ ब्यावर-अजमेर होते हुए गुजरात तक आना-जाना काफी सुगम हो जाएगा।
लालसोट उपखंड एक 'हाईवे जंक्शन' के रूप में विकसित होगा, क्योंकि यहां से पहले से ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे, लालसोट धौलपुर नेशनल हाईवे और लालसोट-कोटा मेगा हाईवे गुजर रहे हैं, जो इस नए एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट हो जाएंगे।
प्रशासनिक स्तर पर एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो चुकी है।
जिला कलक्टर की ओर से उपखंड अधिकारी के अधीन कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें राजस्व, वन, कृषि, जल संसाधन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लालसोट और निर्झरना तहसीलदार को आदेश दिया है कि प्रस्तावित 28 गांवों में भूमि का उपयोग परिवर्तन (रूपान्तरण), बिक्री, खरीद या विकास गतिविधियों की अनुमति न दी जाए।
एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि प्रभावित गांवों की जानकारी आ गई है और अब सर्वे का कार्य शुरू होगा।
इस एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र के व्यापारिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी:
लालसोट क्षेत्र का सीधा संपर्क भरतपुर और ब्यावर के औद्योगिक क्षेत्रों से होगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।
सरसों के सीजन के दौरान समय और भाड़े की बचत होगी, क्योंकि कृषि उत्पादों को भरतपुर की तेल फैक्ट्रियों तक तेजी से पहुँचाया जा सकेगा।
निर्माण कार्य और उद्योगों के बढ़ने से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
एक्सप्रेस-वे के निर्माण से जयपुर-अजमेर और जयपुर हाईवे पर यातायात का दबाव घटेगा, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
एक्सप्रेस-वे के आसपास के क्षेत्रों में भूमि की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।
ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे टोंक से दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में प्रवेश करेगा और 260.559 हेक्टेयर भूमि से गुजरेगा। प्रभावित गांवों में विजयपुरा, लोरवाड़ा, गूदडिय़ा, श्रीमा, गोविंदपुरा, करणपुरा चक 1 से चक 4, मोहब्बतपुरा, देवली, खेडली, प्रहलादपुरा, खटवा, मालावास, रामपुरा खुर्द, भामूवास, रामपुरा कलां, बिलौणा कलां, खेेमावास, किशनपुरा, टोडा ठेकला, बिनोरी, शाहपुरा महाराजपुरा, थानपुरा, हमीरपुरा, डिवाचली कलां एवं डिवाचली खुर्द शामिल हैं।
#GreenFieldExpressway #ब्यावरभरतपुरएक्सप्रेसवे #दौसा #लालसोट #राजस्थानएक्सप्रेसवे #RoadConnectivity #इंफ्रास्ट्रक्चर #RajasthanNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.