कोटा। कोटा रेल मंडल के रामगंजमंडी क्षेत्र के रेलवे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब रामगंजमंडी में भी रेलवे डिस्पेंसरी खोली जाएगी, जिससे कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त, यहां पर वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य) – SSE (IOW) वर्क्स का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा।
यह महत्वपूर्ण घोषणा डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) अनिल कालरा ने रेलवे मजदूर संघ द्वारा शुक्रवार को आयोजित द्विपक्षीय 'पीएनएम' (परमानेंट नेगोशिएटिंग मशीनरी) बैठक में उठाए गए मुद्दों के जवाब में दी।
✅ कर्मचारियों को मिलेगी राहत: रामगंजमंडी में डिस्पेंसरी खुलने से अब रामगंजमंडी-भोपाल रेलखंड पर कार्यरत कर्मचारियों को सामान्य इलाज के लिए शामगढ़ (Shamgarh) की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इससे न केवल उनके समय की बचत होगी, बल्कि आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध हो सकेगी।
रेलवे मजदूर संघ द्वारा लंबे समय से की जा रही यह मांग अब पूरी होने जा रही है, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों में खुशी का माहौल है।
#Ramganjmandi #रामगंजमंडी #रेलवेडिस्पेंसरी #कोटा #DRM #अनिलकालरा #रेलवेमजदूरसंघ #PNM #RailwayNews #SSEOffice #कर्मचारीराहत
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.