कोटा। कोटा रेल मंडल के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। कोटा और पटना के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन (13239/40 कोटा-पटना एक्सप्रेस) अब उन्नाव स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
फिलहाल इस नए ठहराव की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
यह ठहराव प्रायोगिक रूप से 6 महीने के लिए किया गया है।
रेलवे का कहना है कि यदि उन्नाव स्टेशन पर पर्याप्त यात्री भार मिलता है, तो इस ठहराव की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इस प्रायोगिक ठहराव से कोटा-पटना रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को, खासकर उत्तर प्रदेश के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
#KotaPatnaExpress #UnnaoStop #ट्रेनठहराव #कोटारेलवे #IndianRailways
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.