सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर, अतिरिक्त मानदेय पर मांगे आवेदन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर, अतिरिक्त मानदेय पर मांगे आवेदन

सवाई माधोपुर, 11 जुलाई, 2025 - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर के निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार, जिले में संचालित विभागीय छात्रावासों में अतिरिक्त कार्य के लिए शिक्षा विभाग के महिला एवं पुरुष शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पहल शिक्षकों को उनकी नियमित सेवा के अतिरिक्त 5 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय अर्जित करने का अवसर प्रदान करेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सवाई माधोपुर जिले के विभिन्न रिक्त छात्रावासों में कार्य करने के इच्छुक शिक्षक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इनमें राजकीय अम्बेडकर (एसटी) छात्रावास शिवाड़, राजकीय अम्बेडकर (एएसी) छात्रावास खण्डार, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास गंगापुर सिटी, राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास गंगापुर सिटी, राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास मलारना डूंगर, राजकीय देवनारायण कन्या छात्रावास मलारना डूंगर और राजकीय देवनारायण बालक छात्रावास खण्डार शामिल हैं।

इच्छुक शिक्षकों से 11 जुलाई से 18 जुलाई, 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उप निदेशक मीना आर्य ने शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन जमा करें।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक शिक्षक विभागीय वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। यह योजना शिक्षकों को अतिरिक्त आय का स्रोत प्रदान करने के साथ-साथ छात्रावासों में विद्यार्थियों की बेहतर देखभाल और शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करने में भी सहायक होगी।

#सवाईमाधोपुर #सामाजिकन्यायएवंअधिकारिताविभाग #शिक्षकोंकेलिएअवसर #छात्रावास #अतिरिक्तकार्य #मानदेय #शिक्षाविभाग #सरकारीयोजना #रोजगारअवसर #राजस्थान

G News Portal G News Portal
31 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.