स्वर्ण मंदिर मेल में पक रहा था खाना, सीनियर डीसीएम ने मारा छापा

स्वर्ण मंदिर मेल में पक रहा था खाना, सीनियर डीसीएम ने मारा छापा

कोटा। रेलवे में खान-पान की गुणवत्ता और नियमों की अनदेखी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सौरभ जैन ने बुधवार को मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) में औचक निरीक्षण किया। इस जांच के दौरान उन्हें कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं।

पैंट्रीकार में नियमों की अनदेखी

कोटा से भरतपुर तक किए गए निरीक्षण में जैन को ट्रेन की पैंट्रीकार में अवैध तरीके से खाना बनता हुआ मिला। नियमों के अनुसार, पैंट्रीकार में सिर्फ बेस किचन से लाए गए खाने को गर्म करने की अनुमति होती है, लेकिन यहां खुलेआम खाना बनाया जा रहा था। इसके अलावा, पैंट्रीकार में गंदगी, बिना पहचान-पत्र के अवैध वेंडर और अनधिकृत विक्रेताओं के संचालन जैसे मामले भी सामने आए।

डीसीएम ने इस पूरे मामले की शिकायत आईआरसीटीसी (IRCTC) को भेजी है। आईआरसीटीसी अब पैंट्रीकार के ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

25 बिना टिकट यात्री पकड़े गए

निरीक्षण के दौरान सिर्फ खान-पान ही नहीं, बल्कि टिकट चेकिंग में भी कई अनियमितताएं सामने आईं। जैन ने ट्रेन में 25 ऐसे यात्रियों को पकड़ा जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। इन सभी से 23,230 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब कोटा मंडल में इस तरह की घटना सामने आई है। पिछले दिनों मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल ने भी जांच के दौरान कोटा-पटना ट्रेन में खाना पकता हुआ पाया था। तब उन्होंने मौके पर ही सारा कच्चा सामान जब्त कर लिया था। यह बताता है कि रेलवे के नियमों की अनदेखी लगभग हर ट्रेन की पैंट्रीकार में की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम सौरभ जैन के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक सीपी मीणा, चल टिकट निरीक्षक रामकेश मीणा, देवलाल मीणा और सीसीटीसी शुभम सिंह भी मौजूद थे।

#Kota #IndianRailways #SwarnMandirMail #IRCTC #FoodSafety #RailwayAudit #IllegalVendors #TicketChecking #RajasthanNews #रेलवे

G News Portal G News Portal
384 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.