कोटा: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोटा से होते हुए पांच दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों में सामान्य से 1.3 गुना अधिक किराया लगेगा। ये सभी साप्ताहिक ट्रेनें हैं, जो अलग-अलग रूट्स पर चलेंगी।
यह ट्रेन 26 सितंबर से दोनों ओर से 10-10 फेरे लगाएगी।
पुणे से: गाड़ी संख्या 01491 हर शुक्रवार शाम 5:30 बजे पुणे से चलकर अगले दिन रात 8 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
निजामुद्दीन से: गाड़ी संख्या 01492 हर शनिवार रात 9:25 बजे निजामुद्दीन से रवाना होकर अगले दिन रात 11:55 बजे पुणे पहुंचेगी।
स्टॉप: यह ट्रेन कोटा, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी और अन्य कई स्टेशनों पर रुकेगी।
यह ट्रेन 24 सितंबर से 10-10 फेरे करेगी।
पुणे से: गाड़ी संख्या 01433 हर बुधवार सुबह 9:45 बजे पुणे से चलकर अगले दिन सुबह 5:40 बजे सांगानेर पहुंचेगी।
सांगानेर से: गाड़ी संख्या 01434 हर गुरुवार सुबह 11:35 बजे सांगानेर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे पुणे पहुंचेगी।
स्टॉप: यह ट्रेन कोटा और सवाई माधोपुर में भी रुकेगी।
यह ट्रेन 12 अक्टूबर से दोनों तरफ से 5-5 फेरे करेगी।
हिसार से: गाड़ी संख्या 04725 हर रविवार सुबह 5:50 बजे हिसार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे खडकी पहुंचेगी।
खडकी से: गाड़ी संख्या 04726 हर सोमवार शाम 5 बजे खडकी से रवाना होकर अगले दिन रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
स्टॉप: यह ट्रेन कोटा और सवाई माधोपुर सहित कई अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
यह ट्रेन 27 सितंबर से 10-10 फेरे करेगी।
बीकानेर से: गाड़ी संख्या 04715 हर शनिवार दोपहर 1:30 बजे बीकानेर से चलकर अगले दिन शाम 7 बजे साईंनगर शिरडी पहुंचेगी।
साईंनगर शिरडी से: गाड़ी संख्या 04716 हर रविवार शाम 7:35 बजे साईंनगर शिरडी से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
स्टॉप: यह ट्रेन कोटा, रामगंजमंडी और नागदा स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
यह ट्रेन 30 सितंबर से दोनों ओर से 18-18 फेरे करेगी।
पुणे से: गाड़ी संख्या 01483 हर मंगलवार और शनिवार को शाम 5:30 बजे पुणे से रवाना होकर अगले दिन रात 8 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।
निजामुद्दीन से: गाड़ी संख्या 01484 हर बुधवार और रविवार को रात 9:25 बजे निजामुद्दीन से रवाना होकर अगले दिन रात 11:55 बजे पुणे पहुंचेगी।
स्टॉप: यह ट्रेन कोटा, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी और अन्य कई स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले इन ट्रेनों के शेड्यूल की पुष्टि कर लें।
#DiwaliSpecialTrains #IndianRailways #Kota #TrainSchedule #FestivalTravel #Pune #Nizamuddin #Sanganer #Bikaner #Hisar
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.