यात्रियों के लिए खुशखबरी! संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन के 5 फेरे बढ़े

यात्रियों के लिए खुशखबरी! संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन के 5 फेरे बढ़े

कोटा। त्योहारों और छुट्टियों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन (08611/08612) के संचालन को विस्तार दिया गया है। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के पाँच अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया है।

इस विस्तार के तहत:

  • संतरागाछी से यह स्पेशल ट्रेन अब 1 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

  • अजमेर से यह ट्रेन 4 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

यह स्पेशल ट्रेन कोटा रेल मंडल के यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह मंडल के कई छोटे स्टेशनों को सीधे अजमेर और संतरागाछी (कोलकाता) से जोड़ती है।

कोटा मंडल के इन स्टेशनों पर ठहराव

यह उल्लेखनीय है कि इस स्पेशल ट्रेन का संचालन कोटा रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे:

  • अटरू

  • बारां

  • सोगरिया

  • बूंदी

  • मंडलगढ़

से होकर किया जाता है, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

 

#संतरागाछीअजमेरस्पेशल #ट्रेनफेरेबढ़े #कोटामंडल #रेलवेन्यूज #साप्ताहिकस्पेशल #अजमेर #कोटा #ट्रेनअपडेट

G News Portal G News Portal
103 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.