कोटा: कोटा के रेल यात्रियों की मांग पूरी करते हुए रेलवे ने सोगरिया-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09819/20) को अब नियमित रूप से चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन के संचालन की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी, और इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
नियमित होने के बाद यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी, जिससे बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ठहराव: रास्ते में यह ट्रेन बारां, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, विंध्याचल, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच संरचना: इस ट्रेन में 2 द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी), 5 स्लीपर श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआर श्रेणी के कोच होंगे।
फिलहाल बिहार जाने के लिए कोटा से केवल कोटा-पटना ट्रेन ही उपलब्ध है, जिसमें साल भर यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची बनी रहती है। इस नई नियमित ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी और काफी राहत मिल सकेगी। इस ट्रेन को नियमित करने का निर्णय गत वर्ष 10 से 12 अप्रैल को जयपुर में हुई समय सारणी की बैठक में लिया गया था।
#SogariyaDanapurTrain #OmBirla #NewTrain #RegularTrain #KotaRailNews #BiharConnectivity
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.