कोटा/सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी सर्दियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-मुंबई और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के चलने से राजस्थान और मध्य प्रदेश के यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी।
संचालन: नई दिल्ली से हर शनिवार (20 दिसंबर से शुरू) रात 10:40 बजे।
मुंबई आगमन: अगले दिन रात 9:00 बजे।
वापसी: मुंबई से हर रविवार रात 11:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
कोटा में समय: दिल्ली से आते समय सुबह 6:10 बजे और मुंबई से आते समय दोपहर 12:55 बजे।
कोच संरचना: इसमें फर्स्ट एसी कम थर्ड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सहित कुल 21 कोच होंगे।
यह ट्रेन 23 और 27 दिसंबर को संचालित की जाएगी।
संचालन: अमृतसर से 23 व 27 दिसंबर को सुबह 4:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:00 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
वापसी: बांद्रा से दोपहर 2:00 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
कोटा में समय: अमृतसर से आते समय शाम 7:50 बजे और बांद्रा से आते समय रात 2:50 बजे।
कोच संरचना: इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सहित कुल 19 कोच होंगे।
ये ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए रास्ते में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी:
प्रमुख स्टेशन: मथुरा, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली।
अमृतसर स्पेशल अतिरिक्त रूप से ब्यास, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, पानीपत और दिल्ली सफदरजंग पर भी रुकेगी।
हैशटैग्स: #IndianRailways #SpecialTrain #RailwayUpdate #KotaNews #GangapurCity #SawaiMadhopur #TravelUpdate #DelhiToMumbai #AmritsarToBandra #WCR
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.