महिला रेलकर्मियों के लिए खुशखबरी: माउंट आबू और उदयपुर की वादियों में घूमेंगी मंडल की महिला कर्मचारी

महिला रेलकर्मियों के लिए खुशखबरी: माउंट आबू और उदयपुर की वादियों में घूमेंगी मंडल की महिला कर्मचारी

कोटा। कोटा रेल मंडल की महिला कर्मचारियों के लिए मनोरंजन और पर्यटन का शानदार अवसर आने वाला है। महिला रेल कर्मचारियों के लिए इस बार एक विशेष भ्रमण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।

इन प्रमुख स्थलों का होगा भ्रमण

इस बार भ्रमण शिविर के लिए उदयपुर (झीलों की नगरी), माउंट आबू, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़ और रणकपुर जैसे खूबसूरत स्थलों का चयन किया गया है। यह शिविर फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा और पूरी यात्रा सड़क मार्ग के जरिए संपन्न होगी।

आवेदन और पात्रता की जानकारी

  • अंतिम तिथि: जो महिला रेलकर्मी इस शिविर का हिस्सा बनना चाहती हैं, वे 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं।

  • अंशदान (फीस): * लेवल-1 की महिला कर्मचारियों के लिए मात्र 500 रुपये

    • लेवल-2 की महिला कर्मचारियों के लिए 1000 रुपये अंशदान तय किया गया है।

सीटों का विवरण

शिविर में शामिल होने वाली महिलाओं की कुल संख्या करीब 45 होगी, जिसमें स्टाफ और कर्मचारी हित निधि (SBF) समिति के सदस्य भी शामिल रहेंगे। सीटों का आरक्षण इस प्रकार है:

  • कोटा मंडल (लेवल-1): 09 स्थान आरक्षित।

  • माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (WRS) कोटा: 06 स्थान आरक्षित।

कर्मचारी कल्याण की दिशा में कदम

रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस तरह के भ्रमण शिविरों से महिला कर्मचारियों को कार्य के तनाव से राहत मिलती है और उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। स्टाफ बेनेफिट फंड (SBF) की ओर से आयोजित इस शिविर को लेकर महिला रेलकर्मियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।


#RailwayNews #KotaRailway #WomenEmpowerment #RailwayEmployees #MountAbu #UdaipurTour #RajasthanTourism #WCRailway #StaffBenefitFund

G News Portal G News Portal
50 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.