जयपुर, 16 जुलाई: राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 28 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी शामिल है। वहीं, बीसलपुर और कानोता बांधों में जलस्तर बढ़ने से पेयजल और सिंचाई को लेकर अच्छी खबर मिली है।
आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के 17 जिलों में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी भारी और अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारां और झालावाड़ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जुलाई से बारिश में कमी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि, 17 जुलाई को भी जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी दर्ज होने की संभावना है।
बारिश का कहर: दो की मौत, एक की तलाश जारी
भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कुछ दुर्भाग्यपूर्ण हादसे भी हुए हैं। कोटा में मंगलवार को केसरा फूटा तालाब में नहाते समय 18 वर्षीय अर्जुन बंजारा की डूबने से मौत हो गई, जिसका शव बुधवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। वहीं, पाली के रोहट थाना क्षेत्र के साजी गांव में साजी नदी में नहाने गए पांच किशोरों में से एक रमेश सरगरा बह गया। एनडीआरएफ द्वारा बुधवार सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया। बूंदी के भीमलत महादेव में भी पिकनिक मनाने आए पांच दोस्तों में से एक युवक सेल्फी लेते समय तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश जारी है।
विभिन्न इलाकों में दर्ज हुई भारी बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 8 सेमी वर्षा श्रीगंगानगर के विजयनगर में रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गिड़ा (बाड़मेर) में 7 सेमी, जालोर में 6 सेमी, खाजूवाला (बीकानेर) और चौहटन (बाड़मेर) में 6-6 सेमी, पूंगल (बीकानेर) में 5 सेमी, पीलीबंगा (हनुमानगढ़) में 5 सेमी और रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) में 4 सेमी बारिश दर्ज हुई। पूर्वी राजस्थान में सजनगढ़ (बांसवाड़ा) में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर तहसील में 4 सेंटीमीटर, किशनगढ़वास (अलवर) में 3 सेंटीमीटर सहित कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है।
बीसलपुर और कानोता बांध से खुशखबरी
अच्छी खबर यह है कि प्रदेश के महत्वपूर्ण बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.22 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3 मीटर दर्ज की गई है। फिलहाल, बांध में कुल भराव क्षमता का 29.806 टीएमसी पानी संग्रहित है, जो कुल भराव क्षमता का करीब 77 प्रतिशत है। इस मानसून सीजन में अब तक बीसलपुर बांध क्षेत्र में 463 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है और त्रिवेणी से लगातार पानी की आवक जारी है।
वहीं, बस्सी क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते कानोता बांध छलक गया है। इससे ढूंढ नदी में पानी बह निकला है, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है और पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और बांध पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए तीन गुमटियों का निर्माण किया गया है। वर्ष 2000 में निर्मित 14.15 एमसीएम क्षमता वाला यह बांध अब जयपुर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, जो झरनों, हरे-भरे पेड़ों और छलकते पानी के बीच सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
#RajasthanRain #Monsoon2024 #WeatherAlert #BeasalpurDam #KanotaDam #RajasthanWeather #HeavyRain #JaipurWeather #FloodAlert
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.