ओएचई लाइन पर गिरी सरकारी हाई टेंशन लाइन, 5 घंटे से अधिक ठप रहा थर्मल रेल यातायात

ओएचई लाइन पर गिरी सरकारी हाई टेंशन लाइन, 5 घंटे से अधिक ठप रहा थर्मल रेल यातायात

कोटा। तीरथ स्टेशन और सकतपुर थर्मल पावर प्लांट के बीच रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। राज्य सरकार की एक हाई टेंशन (High Tension) बिजली लाइन अचानक रेलवे के ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) तारों पर आ गिरी। इस घटना के कारण रेलवे की बिजली सप्लाई तुरंत बंद हो गई और थर्मल रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया।

कोयले की मालगाड़ियां फंसीं

यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। हाई टेंशन लाइन गिरने से ओएचई में विद्युत प्रवाह बंद हो गया, जिससे थर्मल पावर प्लांट की ओर जा रही कोयले से लदी मालगाड़ियां बीच रास्ते में ही खड़ी हो गईं। इससे थर्मल को होने वाली कोयला आपूर्ति भी प्रभावित हुई।

साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और राज्य बिजली विभाग के अमले में हड़कंप मच गया।

  • बिजली विभाग की कार्रवाई: विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर काफी मशक्कत के बाद ओएचई पर गिरे अपने तारों को हटाया।

  • रेलवे की तत्परता: सोगरिया से रेलवे की टावर वैगन भी तुरंत मौके पर भेजी गई। तार हटने के बाद रेलवे इंजीनियरों ने ओएचई लाइन की मरम्मत की और बिजली सुचारू की।

शाम को बहाल हुआ यातायात

दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह व्यवधान शाम करीब 5:30 बजे तक चला। मरम्मत कार्य पूरा होने और लाइन क्लीयरेंस मिलने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन दोबारा शुरू हो सका। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन करीब साढ़े पांच घंटे तक रेल यातायात बाधित रहने से रेलवे को परिचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


#RailwayNews #KotaNews #PowerCut #OHE_Failure #WCR #ThermalPowerPlant #IndianRailways #BreakingNewsKota

G News Portal G News Portal
46 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.