वार्ड नंबर 8 में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खान का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने जताया उत्साह

वार्ड नंबर 8 में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खान का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने जताया उत्साह

गंगापुर सिटी। स्थानीय वार्ड नंबर 8 में गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खान के आगमन पर वार्डवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सत्तार भाई लोहे वाले के नेतृत्व में किया गया, जहाँ ब्लॉक अध्यक्ष का पारंपरिक तरीके से सम्मान किया गया।

साफा और माला पहनाकर किया अभिनंदन

वार्ड में पहुंचने पर सत्तार भाई और उनकी पूरी टीम ने ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खान को माला पहनाई और राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके साथ आए पीसीसी मेंबर अब्दुल वहाब का भी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सम्मान किया गया।

वार्ड की एकजुटता का प्रदर्शन

स्वागत समारोह के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ने वार्डवासियों से संवाद किया और संगठन की मजबूती पर चर्चा की। सत्तार भाई ने बताया कि यह स्वागत कार्यक्रम नवीन खान जी के कुशल नेतृत्व और वार्ड के प्रति उनके लगाव के सम्मान में आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य जन

इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में मौलाना इफ्तकार, अनवर अली आर.ओ. (R.O.), आसिफ खान, मगरूफ चिश्ती, कलीम खान, इब्राहिम, वहीद खान मिस्त्री, लाला उर्फ मंजूर नंबरदार, मोहम्मद शाबीर और हुसैन सहित वार्ड के अनेक प्रतिष्ठित लोग और युवा साथी मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।


#GangapurCity #CongressNews #NaveenKhan #LocalPolitics #RajasthanCongress #Ward8 #CommunityEvent #PoliticalNews

G News Portal G News Portal
232 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.