कोटा हार्ट अस्पताल में बड़ी लापरवाही: घायल लॉबी सुपरवाइजर को CT स्कैन की जगह मिली MRI की गलत रिपोर्ट

कोटा हार्ट अस्पताल में बड़ी लापरवाही: घायल लॉबी सुपरवाइजर को CT स्कैन की जगह मिली MRI की गलत रिपोर्ट

 

कोटा। रेलवे में गार्ड-ड्राइवर लॉबी सुपरवाइजर (CTCC) संतोष कुमार शर्मा बुधवार को एक दुर्घटना में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोटा हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल की गंभीर लापरवाही सामने आई, जहाँ उन्हें CT स्कैन की रिपोर्ट की जगह किसी और मरीज़ की MRI रिपोर्ट थमा दी गई।

जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार शर्मा बुधवार को ऑफिसर कॉलोनी के पास स्थित रेलवे अंडरपास से निकलते समय अपनी बाइक फिसलने से घायल हो गए। इस दुर्घटना में उनके हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से उन्हें तलवंडी स्थित कोटा हार्ट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोटा हार्ट में डॉक्टरों ने संतोष का CT स्कैन कराने को कहा। लेकिन अस्पताल की CT स्कैन मशीन खराब होने के कारण उन्हें मॉडर्न डायग्नोस्टिक सेंटर भेजा गया। संतोष को बताया गया था कि रिपोर्ट शाम तक मिल जाएगी, लेकिन देर रात तक भी उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली। अगले दिन, गुरुवार को भी दोपहर बाद तक उन्हें रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ा।

CT स्कैन की जगह मिली MRI की गलत रिपोर्ट शाम को जब संतोष को रिपोर्ट मिली, तो वे हैरान रह गए। यह CT स्कैन की रिपोर्ट नहीं, बल्कि किसी दूसरे संतोष शर्मा नाम के व्यक्ति की 3 जून की MRI रिपोर्ट थी। रिपोर्ट में उम्र भी गलत दर्ज थी; जहाँ संतोष की उम्र 59 वर्ष है, वहीं रिपोर्ट में 54 वर्ष लिखी थी। इस गंभीर गड़बड़ी पर संतोष ने अपनी नाराज़गी जताई, जिसके बाद अस्पताल ने उन्हें सही रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया।

संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के मामलों में भी बड़े अस्पताल ऐसी गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं। 24 घंटे में भी रिपोर्ट नहीं मिल रही है, और अगर मिल भी रही है तो गलत रिपोर्ट दी जा रही है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर कोई कम पढ़ा-लिखा या अनपढ़ कर्मचारी होता, तो शायद वह इस गलती को पकड़ नहीं पाता, जिससे गलत रिपोर्ट के आधार पर उसका इलाज चलता रहता, जो जानलेवा साबित हो सकता है।

'गलती से बदली रिपोर्ट' - अस्पताल इस संबंध में कोटा हार्ट अस्पताल के रेलवे मामलों के इंचार्ज नितेश प्रजापति ने कहा कि "रिपोर्ट गलती से बदल गई होगी। शुक्रवार को सही रिपोर्ट भेज देंगे।"

यह घटना अस्पतालों में रिपोर्टिंग प्रणाली की खामियों और मरीज़ों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

#कोटा #रेलवे #अस्पताललापरवाही #संतोषकुमारशर्मा #सीटीस्कैन #एमआरआई #गलतरिपोर्ट #स्वास्थ्यसेवा #दुर्घटना #कोटाहार्ट #मेडिकलनेग्लिजेंस #राजस्थान #चिकित्साव्यवस्था

G News Portal G News Portal
138 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.