कोटा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कांस्टेबल गोविंद शर्मा की सूझबूझ और तत्परता से एक यात्री की जान बच गई, जिसे हार्ट अटैक आया था।
यात्री: अविनाश (निवासी, पांडरना, मध्यप्रदेश)।
ट्रेन: जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस।
समय और स्थान: गुरुवार सुबह करीब 7 बजे, कोटा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार।
क्या हुआ: अविनाश किसी काम से ट्रेन से बाहर आए, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे प्लेटफॉर्म पर गिरकर अचेत हो गए।
मौके पर कौन था: ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी कांस्टेबल गोविंद शर्मा और अविनाश की पत्नी करिश्मा।
स्थिति को पहचानना: गोविंद शर्मा तुरंत अविनाश के पास पहुँचे। अविनाश पसीने-पसीने थे और पूरी तरह अचेत थे। हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए गोविंद ने बिना देर किए कार्रवाई शुरू की।
जीवनरक्षक कार्य: गोविंद ने तत्काल अविनाश को सीपीआर (CPR) देना शुरू कर दिया।
सफलता: लगातार सीपीआर देने के कुछ देर बाद, अविनाश को होश आने लगा और कुछ और प्रयासों के बाद वह काफी हद तक ठीक हो गए।
आगे की कार्रवाई: गोविंद ने जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाने की हिदायत देकर अविनाश और उनकी पत्नी को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया।
पत्नी करिश्मा और मौके पर मौजूद यात्रियों ने गोविंद शर्मा के इस जीवनरक्षक कार्य की जमकर सराहना की।
पूर्व की बहादुरी: यह पहली बार नहीं है जब गोविंद ने किसी यात्री की जान बचाई है। इससे पहले 5 जून 2022 को भी उन्होंने कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चलती ट्रेन से गिरी एक महिला को खींचकर, ट्रेन के नीचे आने से बचाया था।
गोविंद शर्मा ने एक बार फिर अपनी ड्यूटी से बढ़कर इंसानियत का परिचय दिया है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.