हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा: नकल के सबूत मिलने के बाद 7 आरोपी फरार, SOG ने शुरू की इन लोगो की तलाश जारी

हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा: नकल के सबूत मिलने के बाद 7 आरोपी फरार, SOG ने शुरू की इन लोगो की तलाश जारी

जयपुर: हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले में एक नया मोड़ आया है। प्रदेश की विभिन्न अदालतों में कार्यरत सात कर्मचारी नकल के सबूत मिलने के बाद भूमिगत हो गए हैं। एसओजी (विशेष संचालन समूह) ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मामले का विवरण:

  • एसओजी को सात अदालती कर्मचारियों के खिलाफ नकल करने के सबूत मिले हैं।
  • ये कर्मचारी ड्यूटी पर जाने के बजाय फरार हो गए हैं।
  • एसओजी पहले ही नौ कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जो नकल करके परीक्षा में पास हुए और नौकरी में भर्ती हुए थे।
  • लगभग 15 संदिग्ध कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है, जिनके भी नकल करके भर्ती होने की आशंका है।

नकल गिरोह का सरगना:

  • नकल करवाने वाले गिरोह के सरगना पोरव कालेर ने स्पेन से कैमरा मंगवाया और दिल्ली से ब्लूटूथ खरीदे थे।

फरार आरोपियों की तलाश:

एसओजी के अनुसंधान अधिकारी एएसपी प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

फरार आरोपियों के नाम:

  • रमेश कुमार (चुरू)
  • दिनेश कुमार (चुरू)
  • राजेश कुमार रेवाड़ (चुरू)
  • सुनील (हनुमानगढ़)
  • रामप्रकाश (नागौर)
  • विकेश कुमार मान (बीकानेर)
  • ओमप्रकाश जाखड़ (नागौर)

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

  • पोरव कालेर (गिरोह का सरगना)
  • द्रोपदी सिहाग (पाली)
  • सुनीता (चुरू)
  • उमेश तंवर (चुरू)
  • सुमन भुखर (भीलवाड़ा)
  • बीरबल जाखड़ (ब्यावर)
  • सुरेश (उदयपुर)
  • राकेश कस्वा (उदयपुर)
  • विभीषण (नीमकाथाना)
  • रामलाल (भीलवाड़ा)

#हाईकोर्टएलडीसी #भर्तीपरीक्षा #नकल #एसओजी #गिरफ्तारी #राजस्थान

G News Portal G News Portal
191 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.