जयपुर: हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराने का मामला सामने आया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर आज उदयपुर, पाली, भीलवाड़ा, सीकर और चूरू से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया पेपर ब्लूटूथ के जरिए उपलब्ध कराया गया था। इस मामले का मास्टरमाइंड पोरव कालेर है, जो पहले भी ईओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में शामिल था। पोरव कालेर फिलहाल जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।
यह मामला परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। एसओजी की त्वरित कार्रवाई से नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, लेकिन भर्ती परीक्षाओं में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
#हाईकोर्टएलडीसी #भर्तीपरीक्षा #नकल #गिरफ्तारी #एसओजी #पोरवकालेर #पेपरलीक
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.